- श्री अनिल कुमार (1010130), जेबीटी शिक्षक, जीपीएस सेक्टर -15, बी.ए. की शैक्षिक योग्यता डिप्लोमा इन एलीमेंट्री टीचर ट्रेनिंग कोर्स, और जेबीटी शिक्षक के रूप में अनुभव के साथ होने पर याचिकाकर्ता को TGT (Enqlish) के पद पर पदोन्नत किया गया है। w.e.f 17.07.2018 (सिविल रिट याचिका 2018 की सं। 22610)
- श्री मनोज कुमार (1007719), जेबीटी शिक्षक, जीपीएस जाहिदपुर, झज्जर की शैक्षिक योग्यता M.A. (अंग्रेजी) की शैक्षिक योग्यता, बी.एड. शिक्षण विषय के रूप में अंग्रेजी के साथ, और जेबीटी शिक्षक के रूप में अनुभव के साथहोने पर याचिकाकर्ता को TGT (अंग्रेजी) के पद पर पदोन्नत किया गया है। (सिविल रिट याचिका 2019 की सं। 28800)
- श्री रफीक अहमद जीएमएस जलालपुर पलवल को 16 वर्षों की सेवा पूरी होने पर दूसरी एसीपी प्रदान की जाती है
- श्री रमेश कुमार डीपी जी एस एस एस धोलेरा महेंद्रगढ़ को 8 वर्ष की सेवा पुरी होने पर प्रथम एसीपी का लाभ दिया जाता है
- गृह विज्ञान अध्यापिका जी एस एस एस दौराला कुरुक्षेत्र को 24 वर्ष की सेवा पूरी होने पर तीसरी एसीपी का लाभ दिया जाता है।
- विज्ञान अध्यापिका उदारसी कुरुक्षेत्र को 8 वर्ष की सेवा पूरी होने पर प्रथम एसीपी का लाभ दिया जाता है
- गणित अध्यापिका जी एस एस एस भिवानी खेड़ा कुरुक्षेत्र को 8 वर्ष की सेवा पूरी होने पर प्रथम एसीपी का लाभ दिया जाता है।
- श्री वीर सिंह एसएस मास्टर जी एस एस एस काकोरिया रेवाड़ी को 16 वर्ष की सेवा पूरी होने पर दूसरी एसीपी का लाभ दिया जाता है ।
- श्री विवेक सुपुत्र श्रीमती कौशल्या रानी रिटायर्ड एसएस मिस्ट्रेस व श्रीमती रचना सुपुत्री श्री कौशल्या रानी रिटायर्ड एसएस मिस्ट्रेस जीजीएचएस थानेसर का मेडिकल शुल्क re-imbursement sanction किया जाता है।
- श्री सूरजभान जो अभी टीजीटी विज्ञान के पद पर पदोन्नत हुए हैं उनकी अस्थाई एडजस्टमेंट जीपीएस मुंडीगढ़ करनाल से जी एस एस एस ujha जा पानीपत में की जाती है
- श्री नरेश कुमार विज्ञान अध्यापक (90383) जो कि अब पीजीटी फिजिक्स
पद पर जी एस एस एस कोट पलवल में कार्यरत है, की सीनियरिटी
01.01.12 के
अनुसार 18808.1 फिक्स की जाती है।
इसके अलावा विभिन्न कोर्ट केस से संबंधित पत्र संबंधित अधिकारियों, प्रिंसिपल व अध्यापकों के पास आगामी कार्यवाही हेतु भेजे गए
अधिक जानकारी के लिए विभाग की वेबसाइट स्कूल एजुकेशन हरियाणा पर आज के दैनिक आदेश देखें।
Monday, January 13, 2020
Home »
» शिक्षा विभाग के आज के आदेश (13 जनवरी 2020)
This is a wonderful App. Every employee working in Haryana government should use it.
ReplyDeleteUseful App
ReplyDeleteIt is really a helpful blog to find some different source to add my knowledge. I came into aware of new professional blog and I am impressed with suggestions of author.Please visit Mechanical Engineering Internships online
ReplyDeleteI enjoyed reading yourr post
ReplyDelete